कानपुर - फेथफुल गंज में युवती ने आग लगायी
कानपुर 6 अगस्त 2015 (मोहम्मद
नदीम). फेथफुल गंज में आज सुबह एक 18 वर्षीय युवती ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिडक कर आग लगा ली। उसकी चीखें सुन कर आये परिजनों ने पानी डाल कर आग बुझायी और युवती को अस्पताल में भर्ती कराया।घटना की जानकारी पा कर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फेथफुल गंज निवासी लाल जी वाल्मीकि की पुत्री शालिनी (18) ने आज सुबह लगभग 10.30 बजे शौच के बहाने पानी की जगह मिटटी का तेल लोटे में भर लिया और छत पर ले जाकर अपने ऊपर छिड़क कर आग लगा ली। आग की जलन महसूस होते युवती चिल्लाने लगी। युवती की दर्दनाक आवाज सुन कर माँ आरती और सभी घरवाले छत पर पहुँचे। उन्होंने आनन फानन पानी डालकर आग को बुझाया। पर पल भर में ही युवती बुरी तरह से जल चुकी थी। इतनी देर मे क्षेत्रीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी और किसी ने फौरन ही घटना की सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दे दी। कुछ ही समय में घटना स्थल पर पहुँचे फेथफुल गंज चौकी प्रभारी संदीप सिंह ने पीड़ित युवती को फौरन ही एस.आई शेषपाल सिंह और काँस्टेबल दीक्षित के साथ स्थानीय लोगों के सहयोग से उर्सला अस्पताल मे भर्ती करवाया। डाक्टरों ने पीड़िता का तुरंत उपचार चालू कर दिया। चौकी प्रभारी संदीप सिंह ने घरवालों और क्षेत्रीय लोगों से पूछताछ की पर अभी तक युवती के आत्महत्या की कोशिश करने की वजह नहीं पता चल सकी है।