कानपुर - जैट निटवेयर ने किया रिटेलर मीट का आयोजन
कानपुर 4 अगस्त 2015 (महेश प्रताप सिंह). जैट निटवेयर कम्पनी ने आज
होटल कान्हा कॉन्टीनेन्टल में कानपुर के आसपास के क्षेत्रों के लिये
रिटेलर मीट का आयोजन किया। कम्पनी के डायरेक्टर बलराम
नरूला ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
उन्होंने बताया कि कम्पनी ने थर्मल इनर्स के दो नये उत्पाद लायकाट
आस्ट्रेलिया प्लस और आक्सी के नाम से लॉन्च किए हैं।
जैट निटवेयर कम्पनी अच्छी क्वालिटी, अनुसंधान एवं विकास, उधमिता आदि के लिये कई बार राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर चुकी है। जैट कम्पनी को वर्ष 2013 में देश की नंबर वन अण्डरगारमेन्ट निर्माता का प्रमाण पत्र भारत के राष्ट्रपति माननीय प्रणव मुखर्जी द्वारा दिल्ली में प्रदान किया गया था।
जैट निटवेयर कम्पनी अच्छी क्वालिटी, अनुसंधान एवं विकास, उधमिता आदि के लिये कई बार राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर चुकी है। जैट कम्पनी को वर्ष 2013 में देश की नंबर वन अण्डरगारमेन्ट निर्माता का प्रमाण पत्र भारत के राष्ट्रपति माननीय प्रणव मुखर्जी द्वारा दिल्ली में प्रदान किया गया था।