शाबाश - कानपुर पुलिस ने पकडे 2 शातिर लुटेरे
कानपुर 16 अगस्त 2015 (मो0नदीम). कानपुर नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर द्वारा अपराधियों
के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक पश्चिम व क्षेत्राधिकारी स्वरूप नगर के निर्देशन में थाना स्वरूप नगर पुलिस व सविलांस सेल की पूरी टीम ने अभियान चला कर दो शातिर लुटेरों सोनू वर्मा व अभिषेक कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने पत्रकार वार्ता में आज बताया कि उक्त लूटेरों को शनिवार शाम पांच बजे तुलसी उपवन से गिरफ्तार किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों अभियुक्तों ने कुख्यात अपराधी आदिल पुत्र मो0 यूनुस निवासी बाबू पुरवा के साथ मिलकर कानपुर नगर में कई लूट की घटनाएँ करना स्वीकार किया है। गिरफ्तारी के दौरान मौके पर इनके कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व दो कारतूस जिंदा लूट के मोबाइल व लूटी गई नकदी इक्यावन हजार रू दो मोटर साइकिलें व एक कूट रचित ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुआ है। अभियुक्तों ने थाना स्वरूप नगर, थाना नवाब गंज, थाना पनकी व थाना फजल गंज में लूट की घटनाएँ करना स्वीकार किया है। सारी लूट की घटनाएँ शातिर अपराधी आदिल के नेतृत्व में की गई थीं। अभियुक्तों को पुलिस द्वारा रिमांड पर लेकर अन्य घटनाओं के बारे मे पूछताछ की जायेगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने पत्रकार वार्ता में आज बताया कि उक्त लूटेरों को शनिवार शाम पांच बजे तुलसी उपवन से गिरफ्तार किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों अभियुक्तों ने कुख्यात अपराधी आदिल पुत्र मो0 यूनुस निवासी बाबू पुरवा के साथ मिलकर कानपुर नगर में कई लूट की घटनाएँ करना स्वीकार किया है। गिरफ्तारी के दौरान मौके पर इनके कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व दो कारतूस जिंदा लूट के मोबाइल व लूटी गई नकदी इक्यावन हजार रू दो मोटर साइकिलें व एक कूट रचित ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुआ है। अभियुक्तों ने थाना स्वरूप नगर, थाना नवाब गंज, थाना पनकी व थाना फजल गंज में लूट की घटनाएँ करना स्वीकार किया है। सारी लूट की घटनाएँ शातिर अपराधी आदिल के नेतृत्व में की गई थीं। अभियुक्तों को पुलिस द्वारा रिमांड पर लेकर अन्य घटनाओं के बारे मे पूछताछ की जायेगी।