पहले राजीव शुक्ला से इस्तीफा मांगे राहुल - ललित मोदी
नई दिल्ली 15 अगस्त 2015 (IMNB). पूर्व आइपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। मोदी ने कहा कि आइपीएल को काला धन का केंद्र बताने वाले राहुल ने कांग्रेसी नेता राजीव शुक्ला से इस्तीफा नहीं मांगा है। ललित मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि राजीव शुक्ला ने आइपीएल को काला धन का केंद्र बनाया।
पूर्व आइपीएन कमिश्नर ने ट्वीट कर यह आरोप लगाए।
मोदी ने राहुल पर व्यंग्य करते हुए लिखा कि पप्पू (राहुल गांधी) और उनके परिवार ने सभी का इस्तेमाल किया, और अब दावा करते है कि वे बेगुनाह हैं। साथ ही मोदी ने कहा कि 'आप लोगों ने अपने दाग धोने के लिए राजीव शुक्ला का सहारा लिया'।
एक ट्वीट में उन्होंने लिखा कि क्या आपने कभी राजीव शुक्ला के इस्तीफे की बात रखी। गौरतलब है कि संसद के मानसून सत्र में राहुल गांधी ने सुषमा स्वराज पर ललित मोदी की मदद करने के आरोप में इस्तीफा मांगा था। साथ ही राहुल ने कहा था कि क्रिकेट को साफ करने के लिए ललित मोदी को जल्द से जल्द भारत वापस लाया जाए । ललित मोदी के मुद्दे पर पूरा मानसून सत्र बिना कामकाज के खत्म हो गया।