हिमाचल - मणिकरण साहिब गुरुद्वारे में हादसा, 10 की मौत दर्जनों घायल
शिमला 18 अगस्त 2015 (इनाडू इण्डिया). हिमाचल के मणिकरण साहिब गुरुद्वारा में हादसा होने से 10 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।
कुल्लू जिले के ऐतिहासिक मणिकरण गुरुद्वारा के सामने बह रही नदी में मंगलवार दोपहर को एक बड़ी चट्टान गिरने से ये दर्दनाक हादसा हुआ। वहीं कई दर्जनों लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है।
मौके पर पहुंचे कुल्लू के एसडीएम रोहित राठौर ने बताया कि 10 लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया है और राहत-बचाव का काम जारी है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की सड़कों में कार्यरत लोक-निर्माण विभाग के कर्मचारियों को राहत काम में लगा दिया है व स्थानीय लोग भी इस कार्य में अपना योगदान दे रहे हैं।