कानपुर - ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने दिया ज्ञान, फ्लाप हो गया अतिक्रमण अभियान
कानपुर 27 अगस्त 2015 (अभिषेक त्रिपाठी). ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (यू.पी.एम.टी.ए) की कॉल पर गुरूवार की शाम को ट्रांसपोर्ट नगर में अतिक्रमण अभियान चला। पर एसोसिएशन की कथित "गुणा-भाग" की रणनीति के कारण अभियान महज 250 से तीन सौ मीटर की दूरी तय करते ही फ्लॉप हो गया। एनक्रोचमेंट दस्ते और पुलिस को आम लोगों के तीखे विरोध का सामना करना पड़ा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जब अतिक्रमण दस्ते ने नाई, साइकिल पंचर, हलवाई, छोटे-मोटे होटलों को तोड़ा और कई नामी ट्रांसपोर्टरों के ऑफिस व गोदामों के अवैध बने छज्जों और दीवारों को छोड़ दिया, तब लोगों को गुस्सा आया और वो नगर निगम अधिकारियों और पुलिस से उलझ पड़े। आप पार्टी और कांग्रेस आदि के स्थानीय नेताओं के साथ मिलकर पब्लिक ने अकारण ही छोड़े गए ट्रांसपोर्टरों के कब्जे को भी तोड़ने, नहीं तो वापस लौट जाने को कहा। अतिक्रमण दस्ते को लोगों ने डबल स्टैण्डर्ड अपनाने और केवल गरीबों के टीन व टट्टर ही तोड़ने पर जमकर कोसा। पब्लिक के विरोध और स्थानीय नेताओं के तर्क को देख दस्ता महज ढाई सौ मीटर अतिक्रमण अभियान चलाकर वापस लौट लिया। दस्ते के साथ यू.पी.एम.टी.ए के अध्यक्ष गुलशन गांधी, महामंत्री सतीश गांधी, लवी और गोल्डी गांधी चलते रहे। वहीं आप के नेता हाजी शाकिर हुसैन पब्लिक की तरफ से अभियान के विरोध में डंटे रहे।