देश में छिपे हैं नावेद के साथ आए दो आतंकी, एनआईए ने जारी किया स्केच
श्रीनगर 18 अगस्त 2015 (IMNB). नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने दो आतंकियों का स्केच जारी किया है। दोनों पाकिस्तानी हैं और नावेद के साथ भारत में दाखिल हुए थे। नावेद वही आतंकी है जिसे
पांच अगस्त को उधमपुर (कश्मीर) में हुए हमले के दौरान दो गांव वालों ने जिंदा दबोच लिया था। उसी से पूछताछ के आधार पर उसके दो साथियों का स्केच तैयार करवाया गया है।
इनके बारे में जानकारी देने वाले को 5-5 लाख रुपए का इनाम भी दिया जाएगा।
एनआईए की प्रेस रिलीज के मुताबिक, पहले आरोपी का नाम जरघम उर्फ मोहम्मद भाई है। उसकी उम्र 38 से 40 साल के बीच है और कद पांच फीट तीन इंच है। वह पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा का रहने वाला है।
दूसरे संदिग्ध का नाम अबू ओकासा है, जिसकी उम्र 17 से 18 साल के बीच है। उसका कद 5 फीट 2 इंच है। वह भी खैबर पख्तूनवा का रहने वाला है।