लखनऊ - मुलायम सिंह यादव को मजिस्ट्रेट ने किया तलब
लखनऊ 21 अगस्त 2015 (महेश प्रताप सिंह). बलात्कार पर विवादित बयान देने को लेकर सपा
सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव पर केस दर्ज हो गया है।
यूपी के महोबा में न्यायिक मजिस्ट्रेट अंकित गोयल ने
मुलायम सिंह यादव को 16 सितंबर तक तलब किया है।
मुलायम सिंह यादव ने 18 अगस्त को एक सार्वजनिक
कार्यक्रम के दौरान गैंगरेप को लेकर एक बड़ा विवादित
बयान दे डाला था।
मुलायम सिंह यादव ने कहा था
कि एक महिला के साथ चार लोग एक साथ लोग
दुष्कर्म नहीं कर सकते।
उनके इसी बयान के बाद महोबा के मजिस्ट्रेट अंकित
गोयल ने स्वतः ही संज्ञान लिया। साथ ही समन भी
जारी किया है। महोबा की कुलपहाड़ तहसील में
मुलायम सिंह यादव के खिलाफ ये केस दर्ज किया गया
है।