आज शुरू हो सकता है कोरिया युद्ध !
संयुक्त राष्ट्र 22 अगस्त 2015 (IMNB). उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया को सरहद पर चल रहे दुष्प्रचार प्रसारण को बंद नहीं करने पर उसके खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने की धमकी दी है।
संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस में उत्तर कोरिया के उप राजदूत अन म्योंग हुन ने सीमा पर लगे लाउडस्पीकर से होने वाले प्रचार को युद्ध के लिये उकसाने वाला कदम करार दिया है।
उनके मुताबिक, यह प्रचार शनिवार दोपहर बाद तक बंद हो जाना चाहिए। सूत्रों के मुताबिक, अगर दुष्प्रचार बंद नहीं हुआ तो दोनों देशों के बीच कोरिया युद्ध शुरू हो सकता है।
इधर, दोनों देशों के बीच करीब पांच साल में पहली बार सीमा पर हुई गोलाबारी के बाद उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक आपात बैठक कर सैनिकों से कहा है कि वे किसी भी समय किसी तरह की सैनिक कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार रहें। इस बीच, कुछ समय के लिए रोके गए अमेरिकी और दक्षिण कोरियाई साझा युद्ध अभ्यास को फिर शुरू कर दिया गया है।