कानपुर - दरिंदगी की सुनो कहानी, सैलरी के बदले डाला खौलता पानी
कानपुर 28 अगस्त 2015 (सूरज वर्मा). बर्रा थाना क्षेत्र में रक्षाबंधन पर बहन को गिफ्ट देने
के लिए मालिक से रुपए मांगने पर नाबालिग को गर्म पानी से
जलाने का मामला सामने आया है। इस घटना में नाबालिग गंभीर रूप से झुलस
गया और तीन दिनों से उसका इलाज चल रहा है। परिजनों को
जब इस बात की जानकारी हुई तो वह बच्चे को लेकर थाने पहुंचे और
मामले की शिकायत की।
बर्रा-6 में रहने वाले शीलू सिंह चंदेल छोले-
भठूरे की दुकान लगाते हैं। वहां एक 13 साल का लडका सोनू बीते
तीन महीने से काम कर रहा है। बीते कई दिनों से वह रक्षाबंधन पर
घर जाने की जिद कर रहा था और अपनी सैलरी मांग रहा था। सोनू के
लगातार जिद करने से चिढे दुकान मालिक शीलू ने उस पर खौलता हुआ पानी डाल
दिया। इससे सोनू बुरी तरह झुलस गया।
तीन दिनों तक सोनू का इलाज उसके चचेरे भाई सनी के घर पर चला। तीन दिन बाद सोनू के परिजनों को घटना की सूचना मिली और गुरुवार को जब वो कानपुर आए तो
उसकी बुरी हालत देखकर वह मामले की शिकायत हेतु थाने पहुंचे। इस मामले में बर्रा पुलिस ने
तुरन्त कार्रवाई करते हुए दुकान मालिक शीलू को गिरफ्तार कर लिया है।