कानपुर - कल्यानपुर पुलिस ने पकडा शातिर चोर
कानपुर 28 अगस्त 2015 (सूरज वर्मा). थाना कल्यानपुर पुलिस ने देर रात मुखबिर की सूचना पर अवधपुरी
जीटी रोड पर डिवाइडर के पास समय शातिर अपराधी मोहम्मद सलमान उर्फ साहिल निवासी शिवपुरी बगीचा रोड रोशन नगर रावतपुर, थाना कल्याणपुर को एक लाल रंग की पल्सर मोटर साईकिल व 11 अलग अलग कम्पनियों के मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया।
सूत्रों के अनुसार उक्त मो0 सलमान कई वाहन और मोबाइल चोरी की घटनाओं में शामिल था। उसे गिरफ्तार करने वालों में थाना प्रभारी कल्यानपुर अजय प्रकाश श्रीवास्तव, एसआई राजकुमार सिंह व एसआई राम सागर यादव आदि शामिल थे।