कानपुर - पनकी में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
कानपुर 5 अगस्त 2015 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र में
आज पनकी भाटिया तिराहे से लेकर पनकी पड़ाव तक चलाया गया
अतिक्रमण अभियान। लोगों ने सड़क किनारे फुटपाथ पर अवैध
निर्माण करा कर कब्जा कर रखा था, उसको गिरा कर जगह को
खाली कराया गया। आज एसीएम डीडी वर्मा के नेतृत्व में
1 बटालियन पीएससी सहित तीन थानों की फोर्स के साथ ये अतिक्रमण
अभियान चलाया गया।