पत्रकार अभिषेक त्रिपाठी बने AIRA के मण्डल कोआर्डिनेटर
कानपुर 10 सितम्बर 2015 (मधु कुशवाहा). All India Reporter’s Association (AIRA) के नेशनल वाईस प्रेजिडेंट श्री पुनीत निगम और स्टेट प्रेजिडेंट श्री चाँद फरीदी जी की उपस्थिति में आज कानपुर में हुई एक बैठक में श्री अभिषेक त्रिपाठी को कानपुर मंडल का कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया। आइरा के चेयरमैन श्री तारिक जकी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री फरीद कादरी एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री तारिक आजमी जी ने फोन पर अभिषेक जी को बधाई दी।
आईरा के पदाधिकारियों ने आशा जताई की श्री अभिषेक जी कानपुर मंडल के सभी 6 जिलों में AIRA की टीम गठित करने और पत्रकारों की समस्या के तत्काल निवारण हेतु सदैव प्रयासरत रहेंगे। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष सईद मलिक, रेहानुलहक, प्रदेश प्रवक्ता श्री नीरज तिवारी, योगेन्द्र अग्निहोत्री(एडवो.), अजय श्रीवास्तव, मोहम्मद नदीम, महेश प्रताप सिंह, शीलू शुक्ला, निजामुद्दीन, डॉ विपिन शुक्ला, विजय कुशवाहा, सूरज वर्मा आदि लोग मौजूद थे।