कौशाम्बी - पुलिस अभिरक्षा से फरार अभियुक्त गिरफ्तार, टीम को मिला पुरस्कार
कौशाम्बी 10 सितम्बर 2015 (महेश प्रताप सिंह). थाना चरवा की पुलिस ने
पुलिस अभिरक्षा से फरार अभियुक्त रानू उर्फ शकील पुत्र शब्बीर उर्फ जिलेदार
निवासी छोटा चाका थाना नैनी जनपद इलाहाबाद को चपहुआं मोड के पास हुयी मुठभेड़ में एक तमंचा 315 बोर ,01
खोखा व एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
अभियुक्त
रानू को जी.आर.पी. मानिकपुर जनपद चित्रकूट ने एन.डी.पी.एस. एक्ट में
गिरफ्तार किया था तथा उसे इलाज के लिए कानपुर के हैलट अस्पताल में
भर्ती कराया था, जहां से वह पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था। मुखबिर
की सूचना पर एसओ चरवा ने हमराही पुलिस बल के साथ पकडने की
कोशिश की तो अभियुक्त ने फायर कर दिया जिससे बचते हुए उसे गिरफ्तार
कर लिया गया। रानू पर थाना नैनी मे 10, थाना शाहगंज में 3 सहित कुल 16
मुकदमें दर्ज हैं।
उपरोक्त गिरफ्तारी बडी कामयाबी मानते हुए कौशाम्बी के पुलिस अधीक्षक
ने एसओ चरवा उमाशंकर यादव को एक प्रशस्तिपत्र के साथ 2500 रुपये नकद पुरस्कार देकर पुलिस टीम की प्रशंसा की है।