कानपुर - आईजी ने वितरित की निशुल्क स्कूल यूनिफार्म
कानपुर 13 सितम्बर 2015 (महेश प्रताप सिंह). ग्वालटोली स्थित अंत्योदय
प्राइमरी पाठशाला द्वारा आयोजित गरीब छात्र-छात्राओं की "1 नंबर भरोसे
का" की पाठशाला में आईजी आशुतोष पाण्डेय ने पाठशाला में पढ़ रहे बच्चों
को स्कूल यूनिफार्म वितरित की। शिक्षक के रूप में आईजी ने बच्चों से कई
प्रश्न पूछे जिसका बच्चों ने समझदारी से जवाब दिया।
पाठशाला में उपस्थित छात्र-
छात्राओं से आईजी ने फेसबुक और व्हाट्सएप की जानकारी के बारे में पूछा
तो सभी बच्चों ने हाथ खड़ा करके जानकारी होने का इशारा किया तो इस
पर छोटी उम्र के बच्चों से आईजी ने फेसबुक और व्हाट्सएप का प्रयोग न
करने की अपील की।आईजी ने कहा कि आईआईटी, आईएएस, आईपीएस
जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में गरीब घर के बच्चे सेलेक्ट हो रहे है।आईजी ने
पाठशाला के संरक्षक सुरेन्द्र कुमार बाजपेयी की प्रशंसा करते हुए कहा कि
गरीब बच्चों की 1 नंबर भरोसे की पाठशाला का आयोजन एक सराहनीय
प्रयास है। लेकिन समाज जब "1 नंबर भरोसे का" की योजना पर मुहर
लगाएगा तभी प्रयासों को सफलता मिलेगी।इस अवसर पर अंत्योदय विद्यालय
समिति के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण पाण्डेय (एडवोकेट) ने आईजी आशुतोष
पाण्डेय को शाल उढाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। बार
एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री इन्दीवर बाजपेयी (एडवोकेट) सहित तमाम
अधिवक्ता उपस्थित रहे। प्रेम गुप्ता ने आईजी का माल्यार्पण कर स्वागत किया।