कानपुर - C.V Raman स्कूल की मनमानी पर अभिभावकों ने किया विरोध प्रदर्शन
कानपुर 29 सितम्बर 2015 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र के सी वी
रमन इन्टरमीडिएट कालेज में आज अभिभावकों ने स्कूल की मनमानी के विरोध
में प्रदर्शन कर पनकी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
अभिभावकों ने बताया कि स्कूल प्रबंधक ने फीस जमा होने के बावजूद अवैध रूप से तीन महीने
की फीस और जमा करवा ली है।
फीस जमा न करने के नाम पर उन्हें परीक्षा से
वंचित कर नाम काटने की धमकी भी दी जा रही है। जिसके कारण स्कूल के बच्चे
डरे व सहमे हुए हैं। शिकायत पर स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों के साथ बड़ी बदसलूकी भी की।
पनकी थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने स्कूल प्रबंधक व सह जिला विद्यालय
निरीक्षक आर.एस विश्वकर्मा की अध्यक्षता में बैठक करके सारे मामले को निपटा
कर अभिभावकों को न्याय दिलाया। तथा स्कूल के प्रबंधक को कड़ी चेतावनी
दी कि आगे से इस तरह की शिकायत नहीं आनी चाहिए।