कानपुर - MPGI के छात्रों ने चलाया जागरूकता अभियान
कानपुर 22 सितम्बर 2015. MPGI ग्रुप के जन संचार एवं पत्रकारिता के छात्रों ने गंगा माँ की सफाई को ले कर एक मुहीम के तहत आज जागरूकता अभियान चलाया जो की शहर के एक छोर शिवराजपुर से शहर के दूसरे छोर जाजमऊ तक चलाया गया। जहाँ जहाँ गणेश प्रतिमाए स्थापित की गयी हैं वहां वहां जा कर छात्रों ने कमेटी के सदस्यों से मिल कर उनसे अनुरोध किया कि गणेश विसर्जन के समय गणेश प्रतिमा को माँ गंगा के जल में विसर्जित न कर शासन के बनाये गए क्रत्रिम तालाबोें व भू विसर्जन को मान्यता दें।
छात्रों ने कमेटी के पदाधिकारियों को विनम्र अनुरोध के साथ सपथ भी दिलायी और यह नारा लगाते हुए पंडाल से बाहर निकले 'माँ गंगा को बचाना है गणेश प्रतिमाओ का भू विसर्जन कराना है'। कार्यक्रम का निर्देशन किया जनसंचार एवं पत्रकारिता के फैकल्टी प्रदीप कुमार शिवहरे ने तथा इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जितेंद्र गुप्ता, आरिफ रजा, सितांशु बिश्नोई, दिपांशी तिवारी आदि मौजूद रहे।