लास वेगास - ब्रिटिश एयरवेज के विमान में लगी आग
लास वेगास 09 सितंबर 2015 (IMNB). अमेरिका के लास वेगास स्थित मैककरान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ब्रिटिश एयरवेज के एक विमान में आग लग गई, जिसके कारण दो लोग मामूली रूप से घायल हो गये। मैककरान हवाई अड्डे ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। उसने कहा कि विमान के चालक दल के 13 सदस्यों के साथ उसमें सवार सभी 159 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
मैककरान हवाई अड्डे के अधिकारियों ने कहा कि इस दुर्घटना के कारण एक हवाई पट्टी से विमानों का परिचालन बाधित रहा। दुर्घटना का शिकार हुआ ये विमान संख्या 2276 लंदन जाने वाला था।
मैककरान हवाई अड्डे के अधिकारियों ने कहा कि इस दुर्घटना के कारण एक हवाई पट्टी से विमानों का परिचालन बाधित रहा। दुर्घटना का शिकार हुआ ये विमान संख्या 2276 लंदन जाने वाला था।