कानपुर - बुढ़वा मंगल को पनकी महोत्सव घोषित कराने के लिये किया धरना प्रदर्शन
कानपुर 12 सितम्बर 2015 (महेश प्रताप सिंह). बुढ़वा मंगल को पनकी
महोत्सव घोषित करने के लिये आज पनकी मंदिर के गेट नम्बर एक पर स्थानीय
नागरिकों ने कई सामाजिक संगठनों के साथ संयुक्त रूप से धरना दिया।
स्थानीय लोगों ने इस अवसर पर पर्यटन मंत्रालय द्वारा दो दिन का संस्कृति
कार्यक्रम कराने की भी मांग की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोगों ने मुख्य मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसओ पनकी को सौंपा। धरने के दौरान वक्ताओं ने क्षेत्र की सड़क, स्टैण्ड एवं अन्य समस्याओं पर भी प्रकाश डाला गया व प्रशासन से क्षेत्र का विकास प्राथमिकता के आधार पर कराने की मांग रखी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुष्पेन्द्र जायसवाल, पार्षद विनय अग्रवाल, संतोष गहमरी (रा॰ अ॰ अखिल भारतीय भोजपुरी महासभा), अजय गुप्ता (अध्यक्ष- पनकी लोकनायक जनता बाजार व्यापार मण्डल), संजय सिंह (महामंत्री - पनकी लोकनायक जनता बाजार व्यापार मण्डल), मुन्नन शर्मा, रमाकांत बाजपेई, दिनेश बाजपेई, राघवेन्द्र जायसवाल, राजेंद्र सिंह एवं हाउस ओनर्स एसोसिएशन के दर्जनों सदस्यगण मौजूद थे।