Kanpur - गलत इंजेक्शन लगने से मासूम की मौत
कानपुर 3 सितम्बर 2015 (महेश प्रताप सिंह). शुक्लागंज के पी एच सी
अस्पताल में गलत इंजेक्शन लगने से 40 दिन के मासूम आर्यन की आज
मौत हो गयी।मामला गंगा-घाट थाना क्षेत्र के अम्बेडकर नगर का है।
परिजनों ने बताया कि आर्यन को बीते दिन इंजेक्शन लगे थे, जिसके बाद
उसकी हालत बिगड़ गयी थी। परिजनों ने उसको प्राइवेट अस्पताल में दिखाया
था। आज सुबह उसकी मौत हो गई ।
गुस्साये परिजनों ने सरकारी अस्पताल शुक्लागंज में तोड़ फोड़ की। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
गुस्साये परिजनों ने सरकारी अस्पताल शुक्लागंज में तोड़ फोड़ की। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।