कानपुर - सचेंडी थाना क्षेत्र के चकरपुर बिजली घर में हंगामा
कानपुर 17 सितम्बर 2015 (महेश प्रताप सिंह). सचेंडी थाना क्षेत्र
के ग्राम भौती गम्भीरपुर निवासी बिरेन्द्र कुशवाहा 35 की बुधवार रात करंट
की चपेट में आने से मौत हो गई थी । उग्र परिवार के सदस्यों ने ग्रामीणों
के साथ मिलकर सब स्टेशन में बिरेन्द्र का शव रखकर मुआवजे की मांग को
लेकर हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों का आरोप है कि कई महीनों से बिजली
के तार खराब चल रहे थे।
कई खम्भे भी टूटे हैं पर बिजली विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। और इसी लापरवाही के चलते बीरेन्द्र की जान गयी।
कई खम्भे भी टूटे हैं पर बिजली विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। और इसी लापरवाही के चलते बीरेन्द्र की जान गयी।