शाहजहाँनपुर - SBI अल्हागंज नहीं दे रहा RTI का जवाब, अाक्रोशित जनता मांग रही हिसाब
अल्हागंज (शाहजहाँनपुर) 22 सितम्बर 2015 (अमित बाजपेई). आरटीआई एक्ट बनाया गया था आम जनता को उसके हक की जानकारी उपलब्ध कराने के लिये पर अल्हागंज के स्थानीय भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक जी का तो हाल ही निराला है। ये आरटीआई के तहत आये आवेदन पत्रों को कूडे के ढेर में डाल देते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मो. पीरगंज निवासी अमित ने 25 अगस्त 2015
को आरटीआई के तहत कुछ जानकारी माँगी थी जो एक महीना बीतने पर भी नहीं दी गयी। अमित ने जब इस बारे में शाखा प्रबन्धक से पता किया तो उन्होंने कहा कि एेसे हर राह चलते को जानकारी देने लगे तो हम अपना काम कब करेंगे, तुम्हारा आवेदन कूडे में पडा है, उठा ले जाओ। हार कर अमित ने प्रथम अपीलीय अधिकारी के यहां अपील की है। अमित का कहना है कि अगर अब भी मैनेजर साहब जानकारी नही देगें तो वह राज्य जन सूचना आयोग को अपील भेजेगें।
बताते चलें कि
कुछ दिन पहले इसी शाखा के एटीएम से जालसाजों ने हजारों रूपये निकाल लिए थे। इस पर भी प्रबन्धक जी ने कोई कार्यवाही नहीं की थी।