रिजर्व बैंक 500 व 1,000 रुपए के नए नोट जारी करेगा
नई दिल्ली 23 सितंबर 2015 (IMNB). भारतीय रिजर्व बैंक नई खूबियों के साथ 500 रुपए और 1,000 रुपए के नए बैंक नोट जारी करेगा. आरबीआई ने कहा है कि ये नोट ऐसे होंगे जिसे दष्टिहीन भी छूकर पहचान सकेंगे.
आरबीआई द्वारा जारी किये गए एक विज्ञप्ति में यह कहा कि दष्टिहीन व्यक्ति बैंक नोटों की आसानी से पहचान कर सके।
इसके लिए दो और खूबियां जोड़ी गई हैं. बैंक का कहना है कि सभी मौजूदा नोट भी चलन में बने रहेंगे. बहरहाल रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने 2005 से पहले के 500 रुपए के नोट्स का परिचालन 31 दिसंबर 2015 तक रखा है, जिसके बाद इन नोटों को बंद कर दिया जाएगा.