यमन : मस्जिद में आत्मघाती धमाका, 29 की मौत व दर्जनों घायल
सना 24 सितंबर 2015 (IMNB). यमन की राजधानी सना में बकरीद की नमाज अता करने के दौरान एक शिया मस्जिद में हुए दो आत्मघाती बम धमाकों में कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई। विद्रोही हाउथी शिते के नियंत्रण वाले इस इलाके में हुए बम धमाकों में 30 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुलिस अकादमी के पास स्थित बलीली मस्जिद में पहला धमाका उस समय हुआ जब लोग वहां बकरीद की नमाज अता कर रहे थे। धमाके बाद मची भगदड़ के बाद दूसरे आत्मघाती हमलावर ने मस्जिद के दरवाजे के पास खुद को धमाके से उड़ा लिया। इस धमाके में ज्यादा लोगों को नुकसान पहुंचा। इन धमाकों की अभी तक किसी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। आपको बता दें कि सना में बीते तीन माह में मस्जिद को निशाना बनाने की यह छठी घटना है।