श्रीनगर में ईद की नमाज पर हिंसक झड़प, लहराए गए PAK और IS के झंडे
श्रीनगर 25 सितंबर 2015 (IMNB). ईद का खुशनुमा माहौल तब तनाव में तब्दील हो गया जब ईद की नमाज के बाद कश्मीर में पाकिस्तान और इस्लामिक स्टेट (IS) के झंडे लहराए गए. प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी भी की और सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों में हिंसक झड़प भी हुई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीनगर के ईदगाह इलाके में प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए सुरक्षा बलों को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. श्रीनगर में पिछले साल से ही पाकिस्तानी झंडे लहराए जाने की घटनाएं सामने आ रही हैं.
दरअसल, ये प्रदर्शनकारी जम्मू-कश्मीर में गौमांस की बिक्री पर रोक के फैसले का विरोध कर रहे थे. अनंतनाग में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए. सरकार ने राज्य में इंटरनेट सर्विस भी अस्थायी रूप से बंद कर दी है, ताकि हालात काबू से बाहर न होने पाएं।