मुलायम को मनाने के लिए ज्यादा सीटों का ऑफर देंगे लालू
दिल्ली 04 सितंबर 2015 (IMNB). नेता जी के सख्त तेवर देख जनता परिवार के बड़े-बड़े मुखिया चौकन्ने हो गए हैं। खुद उनके समधी लालू प्रसाद यादव भी उनको मनाने के लिए रास्ते तलाश रहे हैं। खबरों के मुताबिक आज दिल्ली में लालू और मुलायम की मुलाकात होगी जिसमें लालू उनको ज्यादा सीटों का ऑफर दे सकते हैं।
जनता परिवार की ओर से मुलायम को मनाने की जिम्मेदारी लालू को देने की वजह ये भी है कि वे दोनों रिश्तेदार हैं।
जेडीयू के महासचिव केसी त्यागी ने बताया कि लालू शुक्रवार को मुलायम से मिलेंगे और सभी मुद्दे सुलझा लिए जाएंगे। लालू ने सपा को पांच सीटों की पेशकश की थी, लेकिन अब सूत्रों की मानें तो वह मुलायम सिंह यादव को मनाने के लिए ज्यादा सीटों का ऑफर दे सकते हैं। इससे पहले गुरुवार को खुद लालू ने कहा था कि मुलायम सिंह जनता परिवार के अभिभावक हैं और उनके रिश्तेदार है इसीलिए वह उनको मना लेंगे। जेडीयू के अध्यक्ष शरद यादव ने भी कहा कि वह सपा को जनता परिवार से बाहर नहीं जाने देंगे। उन्होंने कहा कि सभी मुद्दों को जल्द सुलझा लिया जाएगा।