पोखरण फायरिंग रेंज में हुआ हादसा, मेजर ध्रुव यादव शहीद
नई दिल्ली 23 सितंबर 2015 (IMNB). पोखरण फायरिंग रेंज में मंगलवार को एक हादसे में भारतीय सेना के मेजर ध्रुव यादव शहीद हो गए. बताया जाता है कि टैंक फायरिंग के दौरान दुर्घटनावश एक गोला फटने से मौके पर ही मेजर की मौत हो गई. इस हादसे की कोर्ट ऑफ इनक्वायरी के आदेश दिए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, हादसे में कुछ जवानों को भी चोटें आई हैं. देश की सबसे बड़ी पोखरण फायरिंग रेंज में सेना की विभिन्न यूनिट्स का युद्धाभ्यास सामान्य तौर पर चलता रहता है. इन दिनों फायरिंग रेंज में भारतीय सेना की 75 आर्मड का युद्धाभ्यास चल रहा है. बताया जाता है कि युद्धाभ्यास के दौरान टैंक से निकला गोला अपने लक्ष्य तक पहुंचने की बजाय वहीं फट गया.
गोले की चपेट में आए मेजर ध्रुव यादव की मौके पर मौत हो गई. जोधपुर में सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष ओझा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि सेना की तरफ से इस हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं. मेजर ध्रुव हरियाणा के रहने वाले थे और उनकी उम्र 32 साल थी.