Kanpur - ऑक्सफ़ोर्ड मॉडल में जन्माष्टमी पर झांकी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बिखरी छटा
कानपुर 4 सितम्बर 2015 (अभिषेक त्रिपाठी). ट्रांसपोर्ट नगर स्थित ऑक्सफ़ोर्ड मॉडल कान्वेंट स्कूल में शुक्रवार को जन्माष्टमी की अदभुत छटा बिखरी। कृष्ण, राधा, मैया यशोदा, देवकी, वासुदेव के वेश में प्रेप और केजी के नन्हे मुन्नों ने उफनाती नदी से लेकर जेल तक के सुन्दर सेटों पर भव्य और जीवंत झांकी का प्रदर्शन किया।
झांकी में क्लास 6 वीं की जोया ने देवकी बनकर, कक्षा 3 की हिना ने कृष्ण का ग्वाला रूप धर के और सांस्कृतिक कार्यक्रम में 8 वीं की शिफ़ा और मंतशा ने गोपी बनकर कौमी एकता की मिसाल भी पेश की। इन मुस्लिम बच्चों को कृष्ण, ग्वाल, गोपी आदि के वेश में सजाने में उनके अभिभावकों ने भी शिक्षिकाओं की पूरे उत्साह से मदद की। आरोही, ओम गुप्ता, समृद्धि, कृतिका, रिया, उदय, मुस्कान, भावना, ओजस्वी, स्वास्तिक आदि ने कल्चरल प्रोग्राम्स में शानदार डान्स परफॉर्मेन्स देकर खूब तालियां बटोरीं। पूरे स्टाफ, बच्चों, अभिभावकों एवं प्रबंधक ने कृष्ण जन्म पर पूजन और आरती कर प्रसाद वितरण भी किया। इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक एसएन शर्मा, प्रिंसिपल श्रीमति अंकुर निगम एवं अन्य टीचर्स मौजूद रहे। शनिवार को जनमाष्टमी के साथ ही टीचर्स डे भी है, इसलिए कार्यक्रम के बाद प्रबंधक एसएन शर्मा ने सभी टीचर्स को गिफ्ट्स देकर समानित भी किया।