Kanpur - असलहधारी बदमाश को काकादेव पुलिस ने पकड़ा
कानपुर 4 सितम्बर 2015 (सूरज वर्मा).2017 में
विधान
सभा
चुनाव को
देखते हुए
सूबे की
सरकार
जनता को
अपनी
उपलब्धियां गिनाने में लगी है तो सपा कार्यकर्ता इलाके में अपने पैठ मजबूत करने के लिए गोली बमों का
इस्तेमाल करने में जुटे हुए हैं। ऐसा ही वाक्या आज पनकी इलाके में देखने
को मिला जब सपा का झंडा लगाए कार सवार
बदमाशों ने इलाके में ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। वायरलेस होने पर
काकादेव पुलिस ने मुठभेड के दौरान कार में सवार एक युवक को
पकड़ने में सफलता हासिल की है, जबकि अन्य अभियुक्त कार
लेकर भाग निकले।
प्राप्त सूचना के अनुसार शुक्रवार की सुबह पनकी इलाके में ताबड़तोड़ गोलियां चलने से
क्षेत्र में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहंची
पुलिस को देखकर हमलावार मौके से भाग निकले। भाग रहे
अपराधियों को पकड़ने के लिए एसओ पनकी आशीष कुमार
मिश्रा ने वायरलेस के जरिए सभी थानों को सूचना दे दी।
सूचना मिलते ही पुलिस ने अपने क्षेत्र के चौराहों पर वाहन चेकिंग
शुरु कर दी। शास्त्री नगर चौराहे पर लगी पुलिस फोर्स ने सपा का
झंडा लगाए कार सवार को रोका। पुलिस के रोकने पर
चालक ने कार की रफ्तार तेज कर दी और पुलिस को चकमा देकर
भागने लगे। भाग रहे बदमाशों का पुलिस ने जीप से पीछा शुरु कर दिया। पुलिस की घेराबन्दी देखकर एक अपराधी
कार से उतर कर भागने लगा। पुलिस की एक टुकडी ने कार से उतरे
युवक को दबोच लिया। वहीं भाग रहे कार सवार बदमाशों ने
पुलिस पर भी काफी गोलियां चलाई और आखिरकार पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे। पकड़े गए
अपराधी को पुलिस थाने ले आई और सख्ती से पूछताछ की। काकादेव थानाध्यक्ष उदयराज के पूछने पर
अभियुक्त ने अपना नाम चांद बाबू बताया है। उसने बताया कि
वह सपा विधायक के किसी करीबी के लिए लिए काम
करता है। पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक पिस्टल
व कई मैग्जीन बरामद की हैं। एसओ ने बताया कि फरार अन्य
अपराधियों की तलाश की जा रही है। चांदबाबू ने पुलिस को
बताया कि वह सपा के लिए काम करता है। इस पर सत्ताधारी
नेताओं में अफरा-तफरी मच गई है। सूत्रों की माने तो कई नेताओं
ने पकड़े गए अभियुक्त को छुड़ाने के लिए थानाध्यक्ष से लेकर
बड़े पुलिस अधिकारियों तक से बातचीत के प्रयास शुरू कर दिये हैं।