कानपुर - फीलखाना इलाके में मकान गिरा, चार घायल
कानपुर 10 अक्टूबर 2015 (महेश प्रताप सिंह). कानपुर के फीलखाना इलाके
में उस समय अफरातफरी मच गयी जब एक्स्प्रेस रोड पर दो मंजिला मकान
ताश के पत्तों की तरह ढह गया, यह इमारत मुन्ना जायसवाल की है।
जब यह हादसा हुआ तो परिवार में मुन्ना जायसवाल, विद्या जायसवाल, अनुज
जायसवाल और माला जायसवाल इस मकान में के मलबे में दब गए। मौके पर
पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से चारों को निकाल लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उनकी हालात काफी नाजुक है, चारों को पास ही के निजी अस्पताल में भर्ती
कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस वालों ने बताया कि यह
दो मंजिला इमारत गिरने के पीछे बगल में निर्माण कार्य अंडर बेस्मेंट की खुदाई
का हो रहा था जिसके चलते यह इमारत गिर गई।