शाहजहाँपुर - पिकअप और टैंकर की भिड़ंत में नौ की मौत दो घायल।
शाहजहाँपुर 23 अक्टूबर 2015 (अमित बाजपेयी).
नेशनल हाईवे पर बुधवार शाम जमुका स्थित रिलायंस पावर ग्रिड के सामने पिकअप और टैंकर की आमने सामने हुई भिड़ंत में नौ लोगों की मौत हो गई और दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गये।
प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार शाम करीब चार बजे के आस पास सीतापुर की और से सवारी भरकर आ रही तेज रफ्तार पिकअप गाङी का अचानक सामने से आ रहे ठेले को बचाने के चक्कर में संतुलन बिगड गया और वह शाहजहाँपुर शहर से आ रहे टैकर से भिड़ गई। हादसे में छह लोगों की मौके पर मौत हो गयी जबकि पाँच को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पँहुचाया गया ।