कानपुर - जीआरपी ने रंगे हाथ पकड़ा शातिर चोर
कानपुर 26 अक्टूबर 2015 (महेश प्रताप सिंह). जीआरपी ने सेंट्रल
स्टेशन पर यात्रियों के साथ चोरी करने वाले शातिर घाटमपुर निवासी
बालेन्दर कुमार को रंगे हाथ वारदात करते पकड़ लिया। उसे थाने लाकर
पूछताछ की और तलाशी में दो चोरी के मोबाइल व अन्य सामान
बरामद हुआ। जीआरपी ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
जीआरपी
इंसपेक्टर त्रिपुरारी पाण्डेय ने बताया कि लगभग 11 बजे शातिर ने
वारदात किया। उसके पास से तलाशी में दो मोबाइल व अन्य सामान
यात्री के बरामद हुआ। मामला दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।