फर्रूखाबाद - रेलवे स्टेशन पर टाइम बम मिलने से मचा हड़कंप
फर्रूखाबाद 3 अक्टूबर 2015 (अमित बाजपेई/महेश प्रताप सिंह). फर्रूखाबाद रेलवे स्टेशन पर आज सुबह टाइम बम देखे जाने से हड़कम्प मच गया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने बम को निष्क्रिय कराने के प्रयास शुरू कर दिये। कानपुर से बम डिस्पोजल दस्ता मंगाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरपीएफ के सिपाही रामनरेश ने सुबह गस्त के दौरान प्लेटफार्म नम्बर एक पार्सल कार्यालय की दक्षिणी दीवार के किनारे बम देखा। बम में घड़ी लगी होने एवं टिक टिक की आवाज आने पर टाइम बम होने का अनुमान लगाया गया।इसकी जानकारी होने पर आरपीएफ, जीआरपी एवं जिला पुलिस के अधिकारियों में हड़कम्प मच गया। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी, एएसपी आरबी चौरसिया, सीओ सिटी योगेश कुमार, इंस्पेक्टर शिवमोहन प्रसाद पुलिस फोर्स के साथ स्टेशन पहुंचे। पुलिस ने बम स्थल पर जाने पर आने जाने पर रोक लगा दी। विस्फोटक सामग्री की जांच करने वाले दस्ते ने एसपी को बताया कि यह टाइम बम है, इस बात की जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारी और सतर्क हो गये। बालू की बोरियां बम स्थल के चारों ओर रखी गई। ताकि विस्फोट होने पर उसका कोई खास असर न हो सके। प्लेटफार्म नम्बर एक व दो पर विस्फोटक स्थल के निकट से ट्रेनों का आवागमन बंद कर दिया।