खबर का असर - आखिर भारतीय स्टेट बैंक ने दिया प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन
शाहजहाँपुर 06 अक्टूबर 2015. खुलासा टीवी पर खबर चलने के बाद प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से अनजान बन रहे अल्हागंज नगर शाखा भारतीय स्टेट बैंक ने आज आखिर मोहल्ला पीरगंज निवासी अमित को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 50 हज़ार का लोन दे ही दिया।
बताते चलें कि उक्त बैंक के शाखा प्रबन्धक ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से अनजान बनते हुये अमित कुमार को लोन न देने की बात कही थी। पर मीडिया में खबर आने पर उक्त शाखा प्रबंधक ओ.के. बाथम ने रूख बदलते हुये खुलासा टीवी को बताया कि छोटे कारोबारियों को ऊपर उठाने के लिये ही माननीय प्रधानमंत्री जी की इस योजना की शुरुआत हुई है। उन्होंने बताया कि मैंने अमित कुमार को किराने की दुकान के लिए 50 हजार का लोन दिया है जिससे अमित अपना कारोबार बढा सके । इस अवसर पर कैशियर सुधीर कुमार वर्मा, कैलाश कुमार, सुखबीर सिंह, एस. डी सिंह, विजय कुमार शुक्ल आदि मौजूद रहे ।