खुलासा - दिल्ली में सरकारी विज्ञापनों के ज्यादातर ठेके मनीष सिसोदिया के रिश्तेदारों को
नई दिल्ली 01 अक्टूबर 2015 (IMNB). विज्ञापन के जरिये अपनी महिमा मंडन करने को लेकर घिरी दिल्ली सरकार पर नए आरोप से सनसनी फैल गई है। इस बार आरोपों के घेरे में आए हैैं अरविंद केजरीवाल के करीबी व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया।
एंटी करप्शन ब्रांच (ACB) के मुखिया मुकेश कुमार मीणा के मुताबिक, उनके महकमे के पास बड़ी संख्या में शिकायतें मिली हैं, जिसमें कहा गया है कि विज्ञापन के ज्यादातर ठेके दिल्ली सरकार में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के रिश्तेदारों को दिए गए हैं।
एसीबी मुखिया का कहना है कि महकमे में आई शिकायतों को देखते हुए पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस संबंध में सूचना एवं प्रचार निदेशालय (DIP) को एक नोटिस भी दिया गया है। इसमें उनसे अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है।
गौरतलब है कि दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी की सरकार ने पिछले कुछ महीनों के दौरान करोड़ों रुपये सरकारी विज्ञापनों पर खर्च किए। अब इसी खर्च को लेकर कुछ लोगोें ने एंटी करप्शन ब्रांच में शिकायत की है।
यहां याद दिला दें कि केजरीवाल की तारीफ वाले विज्ञापनों पर विवाद के बाद बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने विज्ञापन के लिए बजट में रिकॉर्ड तोड बढ़ोतरी कर इसका बजट 526 करोड़ कर दिया है।