कानपुर - आमजा के जांच शिविर में आंकी गई हड्डियों की ताकत
कानपुर 24 नवम्बर 2015. आल मीडिया एण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन और अमोघ हॉस्पिटल के संयुक्त प्रयास से शहर के किदवई नगर स्थित अमोघ हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर में निशुल्क जाँच शिविर आयोजित किया गया। जिसमें लोगों की हड्डियों सम्बंधित रोगों की जांच की गई। इस दौरान शहर के कई स्पेशलिस्ट भी मौजूद रहे।
जांच शिविर हड्डियों के होने वाले सभी रोगों की जांच निशुल्क की गई। जिन मरीजों को दिक्कत थी उन्हें सुझाव और तरीके अनुभवी चिकित्सकों ने बताये। दवा के साथ साथ व्यायाम आदि की भी जानकारी दी गई। शिविर में दर्जनों मरीजों ने जाँच कराई। इस मौके पर विशेषज्ञ डॉक्टरों में डा. बीके गुप्ता, शशांक, विजय, संजय चावला, एसके सिंह, निशा, अशोक व अजीत ने मरीजों की जांच कर उन्हें उचित सलाह दी।