कानपुर - पनकी में बन्दरों ने मचाया आतंक, दर्जनों को घायल किया
कानपुर 15 नवम्बर 2015 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र के
आसपास घरों मे बन्दर का आतंक बढता ही जा रहा है। अभी तक
बन्दर कइयों को काट चुका है। घायलों में पारूल निगम (5) पिता
जितेन्द्र निगम, रचना(9), निराज बाबू पिता ठेकादार, दिव्य मिश्रा (6),
विवेक दूबे को जो मामा के यहाँ रहता है, शुभम पांडेय (17), नित्या
कटियार (6) मदर टेरस स्कूल में ३ क्लास में पढती है, विधा देवी
मिश्रा (70) आदि को काट चुका है।
पनकी हाऊस ओनर्स एसोसिएशन
के संयोजक पुष्पेन्द्र जायसवाल, राम यश गुप्ता अध्यक्ष ने कई बार वन
विभाग को इसकी सूचना दी फिर भी कोई कार्यवाही अभी तक नहीं
हुई। जायसवाल ने बताया कि अगर विभाग द्वारा कोई राहत नही
तो क्षेत्र की जनता घरना प्रदर्शन के लिये बाध्य होगी।