कानपुर - पीड़िता ने न्याय के लिये लगाई एसएसपी से गुहार
कानपुर 4 नवम्बर 2015 (महेश प्रताप सिंह). सपना फाइटर महिला हेल्प लाइन की पदाधिकारियों ने सैक्सुअल हैरिसमेंट की पीडि़ता को
न्याय दिलाने के लिए एसएसपी कानपुर नगर के कार्यालय पहुंच कर उनसे न्याय के लिये गुहार लगायी। पीड़िता
का आरोप था कि थाना नजीराबाद की पुलिस मुकदमा अपराध
संख्या 0१४९/२०१५ धारा ३५४/३४२/४५२/के आरोपी गणों को धाराओं
में खेल करके बचा रही है।
सपना फाइटर महिला हेल्प लाइन की महिला पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि एक महीना बीत जाने पर भी आरोपी खुलेआम
घूम रहे हैं। पीड़िता ने एसएसपी कानपुर नगर से मांग की है कि आरोपी
गणों का व उसका स्वयं का नारको टेस्ट कराया जाये। धारा ४५८ आई पी
सी की बढ़ोतरी करने के साथ साथ आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी हो
और पीडीता एवं उसके परिवार को सुरक्षा मिले।