शाहजहाँपुर - सोती रही पुलिस, चोरों ने सर्राफा की दुकान से लाखों का माल उड़ाया
शाहजहाँपुर 6 नवंबर 2015 (अमित बाजपेयी). अल्हागंज नगर मेन चौराहे पर स्थित सर्राफा की दुकान का शटर काट कर चोरों ने लाखों का माल उड़ा लिया। प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार बुधवार की रात चोरों ने मेन चौराहे पर स्थित गोविन्द ज्वैलर्स नाम की दुकान का शटर काट दिया और लाखों का माल उडा ले गये। सुबह जब आस पास के लोगों ने देखा तो उसकी सूचना व्यापारी को दी।
मौके पर पहुँची थाना पुलिस व सीओ ने भी घटना स्थल का मुआयना किया। व्यापारी की तरफ से तहरीर अज्ञात में दे दी गयी है। तहरीर में 14 किलो चाँदी, एक सौ पचास ग्राम सोना और 60 हजार रुपये नगद चोरी होना बताया है। सूत्रों के अनुसार बुधवार रात गस्त में सिपाही मनोज यादव की डियूटी लगी थी लेकिन मनोज की तबीयत ठीक नहीं थी इसलिये वह डयूटी पर नहीं गया। इस घटना से सभी व्यापारी गण सुरक्षा को ले कर परेशान हैं।