शाहजहांपुर - अल्हागंज में मच्छरों ने किया परेशान, नगर पंचायत नहीं दे रही है ध्यान
शाहजहांपुर 16 नबम्वर 2015.
अल्हागंज नगर में मच्छरों कहर इतना बढ़ गया है कि जनता का जीना मुहाल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरवासियों ने बताया बीते साल से ज्यादा मच्छरों का प्रकोप है। जिसका कारण नालियों और नालों में भरी गंदगी और पानी है, नालियों का कचड़ा निकाल सड़कों पर डाल दिया जाता है और उसे हफ्तों बाद उठाया जाता है।
बड़े नालों की वर्षों से सफाई नहीं हुई है, जिससे मच्छरों का प्रकोप बहुत ज्यादा है। नगर पंचायत की दवा छिड़कने वाली मशीन में स्प्रे की जगह सिर्फ पानी होता है और फागिंग मशीन द्वारा धुअां रोड पर किया जाता है। नगर पंचायत की घोर लापरवाही से कई लोग डेंगू और मलेरिया के शिकार होकर अपना इलाज बरेली और कानपुर मे करवा रहे है। नगर पंचायत की लापरवाही से जनता त्रस्त है।