बंगलूरू - अवधेश शर्मा बने AIRA के नेशनल एक्जीक्यूटिव मेम्बर
बंगलूरू 6 नवम्बर 2015. WHC विश्व मानव कल्याण संघठन जो पूरे विश्व में मानव सेवा के कार्य कर रहे हैं, के द्वारा डॉ अवधेश शर्मा को श्रीलंका का अम्बेसडर बनाया गया है । ये संगठन विभिन्न सरकारों के साथ मिल कर विश्व के 202 देशों में मानवता के हित के लिए कार्य करता है। श्री शर्मा के कार्यो को देखते हुये आईरा के चेयरमैन श्री तारिक जकी ने उन्हें आईरा का नेशनल एक्जीक्यूटिव मेम्बर भी नियुक्त किया है।
श्री शर्मा को WHC विश्व मानव कल्याण संगठन द्वारा श्रीलंका का अम्बेसडर बनाये जाने पर पत्रकार हितों के लिये कार्यरत इंडिया में सबसे तेजी से बढ़ते हुये पत्रकार संगठन आईरा के राष्ट्रीय चेयरमैन श्री तारिक जकी जी ने आईरा परिवार की और से ह्रदय की गहराईयों से बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनायें दी। आईरा के राष्ट्रीय चेयरमैन से मुलाकात के दौरान हुयी बातचीत में श्री शर्मा ने कहा की इंडिया में आईरा संगठन जिस बेहतरीन तरीके से पत्रकार हितों के लिये काम कर रहा है उसको देखते हुए मैं इस संगठन को अंतराष्ट्रीय स्तर पर ऊंचाइयों तक ले जाऊंगा। वहीं श्री जकी जी ने डॉ अवधेश शर्मा के जज्बातों और मानव हित में किये जा रहे नेक कामों को देखते हुए आईरा का नेशनल एक्जीक्यूटिव मेंबर नियुक्त किया। इस अवसर पर डॉ अवदेश ने कहा की जल्द ही पूरे विश्व में आईरा का परचम लहराया जायेगा।