शाहजहांपुर - अल्हागंज में खुलासा टीवी का ब्यूरो कार्यालय खुला
शाहजहांपुर 11 नवम्बर 2015. शाहजहांपुर के अल्हागंज इलाके में खुलासा टीवी के ब्यूरो कार्यालय का उद्घाटन किया गया। ब्यूरो चीफ अमित बाजपेई ने फीता काट कर कार्यालय का शुभारम्भ किया। विदित हो कि खुलासा टीवी उत्त्ार प्रदेश का पहला इन्टरनेट न्यूज चैनल है जो 2007 से निरन्तर प्रसारित हो रहा है और वर्तमान में इन्टरनेट और सोशल मीडिया मिला कर 15 लाख दर्शक प्रतिदिन इस चैनल के माध्यम से त्वरित समाचारों के पठन का लाभ लेते हैं।
इस अवसर पर ब्यूरो चीफ अमित बाजपेयी, सुखवीर सिहं, डा.नीरज दीक्षित, अनिल लोधी, विजय राघव, विजय शुक्ला, पवन तिवारी, विपिन गुप्ता, सुमित गुप्ता आदि मौजूद रहे।
इस अवसर पर ब्यूरो चीफ अमित बाजपेयी, सुखवीर सिहं, डा.नीरज दीक्षित, अनिल लोधी, विजय राघव, विजय शुक्ला, पवन तिवारी, विपिन गुप्ता, सुमित गुप्ता आदि मौजूद रहे।