बातचीत से ही निकलेगा कश्मीर समस्या का हल : फारूख अब्दुल्ला
नई दिल्ली 28 नवंबर 2015 (IMNB). जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूख अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर पाकिस्तान में ही रहेगा और जम्मू-कश्मीर भारत में रहेगा। उन्होंने कहा कि सारी हिन्दुस्तान की फौज भी आ जाए तो यहां आतंकवादियों से नहीं बचा सकती, इसलिए कश्मीर समस्या का समाधान केवल बातचीत से ही संभव है।
उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा, ' पाक अधिकृत कश्मीर पाकिस्तान में है अौर वहीं रहेगा जबकि जम्मू-कश्मीर भारत में है और यहीं रहेगा। हमें यह समझने की जरूरत है और इसमें ऐसा कुछ नहीं है जो मैने नया कहा है।'
उन्होंने दोनों देशों के बीच बातचीत को लेकर कहा कि इसी माध्यम से हल निकल सकता है। अटल जी भी पीओके पाक को सौंपना चाहते थे लेकिन तब मुशर्रफ तैयार नहीं हुए। युद्ध कोई समाधान नहीं है, इसमें सिर्फ जाने ही जाएंगी। बातचीत ही एक विकल्प है।
उन्होंने कहा कि अगर हिन्दुस्तान की सारी फौज भी आ जाए तो भी आतंकवादियों से निपट नहीं सकती। इसलिए लोगों को लोगों से जोड़ना ही मसले का एकमात्र समाधान है।
फारूक अब्दुल्ला के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री निर्मल कुमार सिंह ने कहा कि पीओेके जिस भाग पर पाक का कब्जा है वो भारत का हिस्सा है।1994 में सर्वसम्मति से संसद में यह पास हो चुका है और संवैधानिक तौर पर पीओके हमारा हिस्सा है।