कानपुर - बिधनू थाने में तैनात सिपाही की हादसे में मौत
कानपुर 10 नवम्बर 2015 (मो.नदीम/निजामुद्दीन/महेश प्रताप सिंह). रेलबाजार में सोमवार की सुबह
बेकाबू ट्रक ने बिधनू थाने में तैनात सिपाही बंटी सिंह की मोटरसाइकिल में
जोर से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही सिपाही ट्रक के पहिये के नीचे आ
गया। भागने के चक्कर में चालक ने उसे रौंद दिया। सिपाही की मौके पर ही मौत
हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टक्कर इतनी जोर की थी कि मोटरसाइकिल बुरी
तरह चकनाचूर हो गयी। मौका पाकर चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया। सूचना पर
पहुंची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। रेल बाजार थाना प्रभारी ने
बताया कि ड्यूटी पर जाते समय सिपाही को ट्रक ने रौंद दिया। जिससे उसकी
मौके पर ही मौत हो गयी।मृतक मैनपुरी का रहने वाला था और 5 वर्ष पूर्व ही पुलिस में भर्ती हुआ था।