मेरा रोजगार खतरे में पडा तो आपको भी होगी दिक्कत : अखिलेश
लखनऊ, 15 नवंबर 2015 (IMNB). यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पक्का यकीन है कि यूपी में उनकी सरकार फिर बनेगी। उन्होंने इस बात पर नौकरशाही को भी यकीन दिलाने की कोशिश शुरू कर दी है। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि कोई अफसर किसी गलतफहमी में न रहे। अगर मेरा रोजगार (सरकार) छिनता दिखा तो अफसरों के लिए भी दिक्कतें आएंगी।
मुख्यमंत्री ने यह बात शनिवार को अपने सरकारी आवास पर दर्जन भर विभागों के प्रमुख सचिव, सभी कमिश्नर, नौ जिलों के डीएम व अन्य अधिकारियों की बैठक में कही। यह सभी अफसर विभिन्न क्षेत्रों में नवप्रयोगों पर जानकारी देने के लिए बुलाए गए थे।
सीएम ने अफसरों से कहा कि सरकार की छवि आपके काम से बनती बिगड़ती है। विकास का जो मॉडल आप लोग हमें दिखाते हो, वह जनता तक भी पहुंचना चाहिए। आप लोग समझ लें, पूरे देश में रिपीट सरकार का माहौल बन रहा है। आस पास के राज्यों में देख लीजिए। ऐसे में आप लोगों को काम करके दिखाना है। हमारी सरकार ने जो वायदे जनता से किए हैं, उन्हें पूरा करना है। इसमें बाधा बनने वाले अफसरों पर कड़ी कार्रवाई होगी। कोई अधिकारी अगर यह सोच रहा है कि सरकार नहीं आएगी तो वह गलतफहमी में है। आपकी नौकरी तो पक्की है हमारी नौकरी परमानेंट नहीं है। पर हमारी सरकार रिपीट होने जा रही है।