वैष्णो देवी में हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, 7 लोगों की दर्दनाक मौत
जम्मू कश्मीर 23 नवम्बर 2015 (महेश प्रताप सिंह).
जम्मू में कटरा से वैष्णो देवी के लिए जा रहा हेलीकाप्टर
रास्ते में ही क्रैश हो गया और उसमें सवार सात लोगों की
मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि हेलीकाप्टर चलाने
वाली महिला पायलट की भी मौत हो गयी। हेलीकाप्टर
स्थानीय कंपू हिमालयन हेली सर्विस का बताया जा रहा है।
गवाहों के अनुसार कटरा से उड़ान भरते ही हेलीकाप्टर में
आग लग गयी थी। उंचाई पर जाते ही हेलीकाप्टर क्रैश होकर
जमीन पर गिर गया। कटरा से सांझी छत-वैष्णो देवी तक की
दूरी करीब 10 किलोमीटर है। यहाँ एक निजी कंपनी के दो
हेलीकाप्टर उड़ान भरते हैं। एक हेलीकाप्टर में केवल ६ लोग
ही सवार हो सकते हैं और पायलट को मिला कर 7 लोग बैठते
हैं।