शाहजहाँपुर - दलालों ने अमीरों को मुद्रा योजना में लोन दिलाया, गरीबों को टरकाया
शाहजहाँपुर 20 नवंबर 2015 (खुलासा ब्यूरो). अल्हागंज नगर की बैंक शाखाओं ने छोटे कारोबारियों को मुद्रा लोन के लिए इतना दौडाया कि उन्होंने लोन लेना तो दूर लोन के लिए सोचना भी बन्द कर दिया। जनता की परेशानियाँ सुनकर व देखकर आज हमारे पत्रकार ने विभिन्न बैकों के मैनेजर से बात की -
बैंक आफ बडौदा शाखा अल्हागंज के मैनेजर साहब ने बताया कि उन्होंने पच्चीस फाइलें पास की हैं और सत्तर फाइलें अभी करने को पडी हैं। टाइम मिलते ही बाकी फाइलें कर देगें वहीं बैंक आफ बडौदा की ही दूसरी शाखा इस्लाम गंज के सेकेन्ड मैनेजर ने कोई भी जवाब देने से मना कर दिया। बैंक में खडे लोगों ने हमारे संवाददाता को बताया कि यहां पर गरीबों को कम और बडे व्यापारियों को ज्यादा लोन दिया जाता है। यहां के दलालों द्वारा पाँच प्रतिशत कमीशन पर लोन कराये जाते हैं। तीसरी शाखा भारतीय स्टेट बैंक के शाखा मैनेजर ने 15 लोन करने की बात स्वीकार की है। स्थानीय नागारिकों से प्राप्त हुई जानकारी से ज्ञात हुआ कि यहाँ के मैनेजर ने दलालों से मिलकर 200 रुपये में फार्म बिकवा कर बड़े और पैसे वाले लोगों के लोन करने के बाद गरीबों को पच्चीस हजार में भटका दिया। कुछ लोगों के लोन ऐसे किये हैं जो दुकान न रखकर ब्याज पर पैसा बांटते हैं। तीनों शाखाओं में इतना ज्यादा दखल दलालों का है कि दिन भर दलाल शाखा में ही बैठ कर अपनी अपनी दुकान चला रहे हैं। सरकारी योजनाअों को ये लोग अपने खास ग्राहकों को ही बांटते है। आम गरीब आदमी सिर्फ इनकी दुत्कार सुनता है।