शाहजहांपुर - अल्हागंज में तेजी से फैल रहा है गैर कानूनी सोनपापडी व नमकीन के कारखानों का जाल
शाहजहांपुर 22 दिसम्बर 2015 (अमित बाजपेयी). अल्हागंज में गैर कानूनी तौर पर चल रहे सोनपापडी व नमकीन के कारखाने रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार नगर में कई गैर कानूनी सोनपापडी व नमकीन के कारखाने चल रहे हैं और बाहर से कारीगर बुलाकर इन्हें तैयार किया जाता है।
पुलिस प्रशासन इन पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है, जिसके चलते कभी भी बडा हादसा हो सकता है। बताते चले कि जहाँ 80 रुपये किलो बेसन मिलता है, वहीं पर 24-25 रुपये किलो सोनपापडी मिल जाती है। मैदा और चावल व कलर को मिलाकर ये लोग सोनपापडी व नमकीन तैयार करते हैं। 25 रुपये किलो सोनपापडी व 50 रुपये किलो नमकीन बेचते हैं, बाज़ारों में जगह जगह पर इन लोगों की दुकानें भी लगी हुई हैं। इन्हें खाकर बच्चे कभी भी बीमार हो सकते हैं।
पुलिस प्रशासन इन पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है, जिसके चलते कभी भी बडा हादसा हो सकता है। बताते चले कि जहाँ 80 रुपये किलो बेसन मिलता है, वहीं पर 24-25 रुपये किलो सोनपापडी मिल जाती है। मैदा और चावल व कलर को मिलाकर ये लोग सोनपापडी व नमकीन तैयार करते हैं। 25 रुपये किलो सोनपापडी व 50 रुपये किलो नमकीन बेचते हैं, बाज़ारों में जगह जगह पर इन लोगों की दुकानें भी लगी हुई हैं। इन्हें खाकर बच्चे कभी भी बीमार हो सकते हैं।
जिले में फर्जी सिमों का तेजी से कारोबार बढ रहा है
महीने 5000 से भी ज्यादा सिम बिक रही है, 20 रुपये के लालच में दुकानदार काम करते हैं और बगैर रजिस्टेशन के इनकी दुकानें चलती हैं। चिप लोड करने की दुकानें ज्यादातर दुकानों पर सपा सरकार के लैपटॉप मिलेंगे प्रशासन अधिकारियों को इस बात की कोई फिक्र नहीं है।