उन्नाव - पुलिस ने थाने में कराया प्रेमी-प्रेमिका का विवाह
उन्नाव 30 दिसम्बर 2015 (महेश प्रताप सिंह). अक्सर प्रेमी प्रेमिका के मामलों
में बदनाम रहने वाली यूपी पुलिस ने उन्नाव जनपद के अचलगंज थाने में नेक काम किया है। उन्नाव के निष्पक्ष और ईमानदार पुलिस कप्तान पवन कुमार की जानकारी
में प्रेमी युगलों का मामला आते ही उन्होंने मिसाल कायम करने वाला आदेश जारी किया।
एसपी ने अचलगंज पुलिस को निर्देश दिया
कि प्रेमी दिलीप और लता यादव निवासी जाजपुर के मजरे मनोहरपुर का विवाह
दोनोें के राजी होने पर करा दिया जाए। इसके बाद पुलिस ने नेकी दिखाई और दोनों का
विवाह थाना परिसर में बने एक मंदिर में करा दिया।