हार्ट ऑफ एशिया में बोले अजीज, आतंकवाद पूरी दुनिया के लिए खतरा
इस्लामाबाद 08 दिसंबर 2015 (IMNB). पाकिस्तान में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने आतंकवाद को पूरी दुनिया के लिए एक बड़ा खतरा बताते हुए कहा है कि पाकिस्तान ने आतंकवाद के चलते बीते कुछ वर्षों में काफी जान-माल की हानि झेली है। उन्होंने कहा कि अापसी तालमेल के जरिए इस पर काबू पाना आसान है। यह बातें उन्होंने इस्लामाबाद में आयोजित हार्ट ऑफ एशिया का शुभारंभ करते हुए कहीं।
उन्होंने कहा कि हॉर्ट ऑफ एशिया के तहत क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग को बढ़ाया जा सकता है। पाक पीएम के सलाहाकार का कहना था कि उनका देश अफगानिस्तान में शांति बहाली का पक्षधर है, क्योंकि यहां पर फैली अशांति उनके देश के लिए सही नहीं है। अफगानिस्तान में शांति बहाली के लिए पाकिस्तान लगातार काम कर रहा है और करता रहेगा। उन्होंने हार्ट ऑफ एशिया में आने वाले सभी सदस्यों का स्वागत भी किया।
इसके मंच से आतंकवाद का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि पूरी दुनिया के सुखचैन को खत्म कर रहा है। लेकिन यह मंच इसको हराने का एक महत्वपूर्ण साधन बन सकता है। इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी इस्लामाबाद पहुंची हैं।
बैंकाक में दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (एनएसए) के बीच बैठक के बाद भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पाकिस्तान के विदेश मंत्री सरताज अजीज के बीच होने वाली द्विपक्षीय वार्ता को काफी अहम माना जा रहा है। सरताज अजीद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के सम्मान में रात्रि भोज देंगे।